खातेगांव में मिले 4 कोरोना पाजिटिव मरीज ओर आंकडा बढकर पहुचा 20 

सभी को 108 से कोरोना योध्दा पायलेट रजाक पठान,ईएमटी विजेन्द सिह यादव लेकर पहुचे
देवास

----------------------------------   
        संवाददाता
       अनिल उपाध्याय
            खातेगांव

गाजियाबाद दिल्ली से खातेगांव क्षेत्र के गांवो मे लोटे श्रमिकों में से 7 एक साथ पॉजिटिव मिले थे ! उसके बाद इन मजदूरों के कारण संक्रमित मरिजो का आंकड़ा बढ़ गया जो 20 तक पहुच गया हे,!गुरूबार को मिले चार मरिजो मे 10 बर्षीय बालिका व 11 बर्षिय बालक शामिल हे!सभी को इलाज के लिए कोरोना योध्दा 108 के पायलेट रजाक पठान ईएमटी बिज्रेन्द सिह यादव देवास लेकर पहुचे जहा सभी पांजिटिंव कोरोना मरिजो को आमलाताज मे भर्ती कराया गया हे! नए पॉजिटिव मिले वे सभी मरीज बहार से आए श्रमिक है और 8 उन्ही गांव के हैं जहां पहले भी पॉजिटिव मिले थे!
कहीं पूर्व संक्रमित ओं के परिजन भी संक्रमित मिले हैं! इनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं नए मरीजों को मिलाकर खातेगांव ब्लॉक में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है ,जो पिछले दिनों दिल्ली गाजियाबाद से लौटे थे! ओर क्वारंटीन किये गये थे! नए कोरोना संक्रमित मरिज खातेगांव क्षेत्र के गुजरगांबागदा ,कांकरिया के हैं! 5 मरीज अकेले गुजरगांव से ही है! गुरूबार को जो चार मरिज मिले उनमे 2 काकरिया,1 सोनखेडी,व 1बडदा का शामिल हे!