संवाददाता
अनिल धौसरिया
हाटपीपल्या
प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना घर का सपना सजोये बैठे हितग्रही को उनके आवास की प्रथम किश्त भी नही मिली जिसको लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार सुभाष सोनेरे से मुलाकात की !
प्रतिनिधिमंडल के प्रवीण सक्सेना ने बताया कि पिछले दिनों 13 मई को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक से प्रदेश के 7 हजार हितग्रही के खाते में एक एक लाख रुपये की प्रथम किश्त डाली गई लेकिन हाटपीपल्या नगर परिषद द्वारा उक्त योजना का लाभ अभी तक हितग्रही को नही मिला जिसको लेकर तहसीलदार से चर्चा की गई व तहसीलदार द्वारा आश्वस्त किया गया कि 1 से 2 दिनों में हितग्रही के खाते में प्रथम किश्त डाल दी जाएगी ! इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुश्री अनीता बरेठा उपस्थित थे !
0 टिप्पणियाँ