--------------------------------
संवाददाता
हाटपीपल्या
अनिल धौसरिया
कांग्रेस पार्टी के सबसे कम उम्र में बने युवा पार्षद राहुल तंवर के बारे में बाजार में चल रही अफवाहो को उस समय पुर्ण विराम लगा जब राहुल तंवर ने पुर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से भोपाल जाकर मुलाकात कर अपना रूख स्पष्ट किया!
याद रहे गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मनोज चौधरी के लिऐ दिन रात एक कर तन मन धन से सहयोग कर जीत में अहम भूमिक निभाई थी !
वह एक घटमाक्रम के चलते मनोज चौधरी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली थी !
उसके बाद से ही बाजारो में यहा चर्चा रही की राहुल तंवर भी पार्टी बदल सकते है पर इन सभी बातो को उस समय पुर्ण विराम लग गया जब राहुल तंवर ने भोपाल पहुचंकर दोनो दिग्गज कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे पुर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा व पुर्व मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात कर अपना रूख स्पष्ट किया व कांग्रेस में आस्था जताते हुऐ कांग्रेस के लिऐ आने वाले समयमे होने वाले उपचुनाव में तन मन धन से काम करने की बात कही दोनो पुर्व मंत्री ने भी पुर्ण सहयोग की बात श्री तंवर से कही ! संवाददाता अनिल धौसरिया से चर्चा में पुर्व पार्षद राहुल तंवर ने दिये साक्षरता में कहा की कांग्रेस को विजयी बनाने एवं होने वाले उपचुनाव के संबंध में पूर्व लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री विधायक आदरणीय जीतू पटवारी से कई महत्वपूर्ण विषयों और उनके पहलुओं को दृष्टिगत विशेष चर्चा हुई । जीतू पटवारी के विशेष आत्मिय नियंत्रण पर मालवा प्रांत के दो कद्दावर कांग्रेसी नेताओं के आत्मीय भेंट ने कई अनसुलझे प्रश्नों को सुलझाकर मुझे तटस्थ कांग्रेसीयों की श्रेणी में लाखड़ा किया हैं । कांग्रेस मेरी आत्मा हैं में कांग्रेसी था हुं और रहुंगा ! श्री तंवर के कांग्रेस के प्रति कही गई बात व पार्टी में रहकर पार्टी का कार्य करने के निर्णय का सभी वरिष्ठन एवं कांग्रेस जन ने भूरी भूरी प्रशंसा कर श्री तंवर के उज्जव भविष्य की कामना की है !
0 टिप्पणियाँ