----------------------------
संवाददाता
अनिल धोसरिया
हाटपिपल्या
हाटपीपल्या भाजपा ने हाटपीपल्या में होने वाले उपचुनाव को लेकर 31 लोगों की कोर कमेटी की सूची जारी कर दी है सूची जारी होने के बाद सूची का विरोध शुरू हो गया है | मेवाड़ा माली समाज के नेताओ का नाम नहीं होने से शिकवे-शिकायत शुरू हो गए है | माली समाज के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व पार्षद नरबतसिंह तलाया ने भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल को यहां तक कह दिया है की कोई झाडू लगाने की कमेटी बने तो माली समाज का उसमें जरूर नाम ले लेना | यह अपमान नहीं सहेंगे |सूची जारी होने के बाद मेवाड़ा माली समाज के जिलाध्यक्ष बापूलाल धोसरिया का कहना है इस प्रकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी सूची में पाटीदार सेंधव राजपूत सभी के नाम है लेकिन मेवाड़ा माली समाज के एक भी व्यक्ति का नाम नही है धोसरिया का कहना कि हाटपीपल्या विधानसभा से मेवाड़ा माली समाज के एक भी व्यक्ति का नाम सूची में नहीं है | इसकी शिकायत मेने प्रदेश संगठन से की है | जबकि पांचों विधानसभा में मेवाड़ा माली समाज के लोग भाजपा की विचार धारा से जुड़े हुए है |
समाज लेवल पर यह सूची नहीं बनाई है , वरिष्ठ नेताओं से समन्वय बैठाकर सूची तैयार की है, सूची भोपाल से जारी की गई है |
0 टिप्पणियाँ