अवैध शराब व्यवसायियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

104 लीटर अवैध शराब 2 कार चार आरोपी हिरासत में,

----------------------------------------
          संवाददाता
       अनिल उपाध्याय देवास
         सुनील जैन नेमावर


खातेगांव पुलिस ने अवैध शराब व्यवसायियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है पुलिस कार्रवाई में 104 लीटर विदेशी शराब 2 महंगी कार के साथ चार आरोपियों को हिरासत में लिया है दो आरोपियों के कब्जे से 81.7 लीटर अवैध विदेशी शराब कार जप्त की गई ,जबकि दो अन्य आरोपियों के कब्जे से 23 लीटर अवैध विदेशी शराब तथा एक कार कब्जे में ली गई, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद अवैध शराब का व्यवसाय करने वाले अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया

देवास जिला पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देशावतू द्वारा वर्तमान में अवैध शराब एवं वारंटियों की धरपकड़ हेतु सख्ती से अभियान चलाने का निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं !

पुलिस अधीक्षक के आदेशों का पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. नीरज चौरसिया एवं एसडीओपी कन्नोद बृजेश सिह कुशवाह के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई,

सोमवार 8 जून को खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती को मुखबीर से अवैध शराब का परिवहन करने की सूचना मिली थी । जिसके बाद खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती, उप निरीक्षक अरविंद भदौरिया, आरक्षक आनंद जाट, रवि राव, रविंद्र तोमर, जितेंद्र सिंह तोमर, अरुण आर्य, मनीष मीणा, नरेंद्र सिरसाम, ओमप्रकाश पटेल ,सेनिक मनीष बाथोले सैनिक भूपेंद्र यादव के द्वारा तत्परता दिखाते हुए नेमावर रोड से सिल्वर कलर की बिना नंबर की स्विफ्ट कार के साथ आरोपी कमलेश पिता कैलाश 22 वर्ष व गोलू पिता प्रेमनारायण 28 बर्ष निवासी भीलखेड़ी के कब्जे से 81.7 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त कर गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार एक अन्य एक सूचना पर दशहरा मैदान नेमावर रोड के पास आरोपी संजय पिता भारत सिंह 32 बर्ष व लखन पिता जगदीश 20 बर्ष निवासी पड़ियादेह जो कि चार पहिया वाहन टाटा टियागो में रखी 23 लीटर अवैध शराब जप्त की गई खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती व टीम को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री कृष्णावेणी देशावतु द्वारा उक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद इनाम देने की घोषणा की,