------------------------------
          संवाददाता
        अनिल उपाध्याय                                    
             खातेगांव/

कोरोना महामारी में भाजपा सरकार की नाकामी को लेकर मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सांसद राजमणि पटेल के आह्वान पर प्रदेश स्तरीय ज्ञापन कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को देवास जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ग्रामीण द्वारा एसडीएम संतोष तिवारी खातेगाव को एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया गया ।

ज्ञापन में निम्न बिंदुओं पर सरकार से मांग की गई हमारे जो मजदूर साथी शहीद हुए हैं !उनके परिवार को 20 लाख रुपए की सहायता दी जाए,जिन मजदूर साथियों के रोजगार खत्म हो गया है उनके रोजगार व्यवस्था करें और व्यवस्था होने तक 10 हजार रुपए प्रतिमा दिए जाएं,जो मजदूर साथी अभी बाहर फंसे हैं उन्हें फ्री में अपने घर पहुंचाया जाए, मनरेगा में 100 दिन के स्थान पर 200 दिन रोजगार की व्यवस्था की जाए, किसानों का कर्ज माफ किया जाए किसानों के साथ हो रहे अन्याय को तुरंत बंद किया जाए, स्कूल की 3 माह की फीस माफ की जाए, कोरोना जांच केंद्र जगह-जगह खोले जाएं एवं जांच किट ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध कराएं । ज्ञापन का वाचन पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश विश्नोई ने किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव रफीक मोहम्मद शेख मंडलम अध्यक्ष राजकुमार यादव खातेगांव पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश पटेल विनोद चावड़ा नरेंद्र सिंह राजावत मनोज गुर्जर सुभाष जायसवाल आबिद भाई जानी दिलीप प्रजापत अशोक मुगलिया एडवोकेट चंद्र शेखर तिवारी मुकेश राजोरिया मनोहर सोलंकी आदि उपस्थित थे