बैड बजाने वालो ने कहा सर जी कोरोना ने हमारा ही बैड बजा दिया ,
आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे परिजनो ने आर्थिक सहायता की मांग का ज्ञापन सौंपा
------------------------------
      संवाददाता
     अनिल उपाध्याय
         खातेगांव/

सर जी कोरोनावायरस महामारी के चलते लाक डाउन के लगने से
हम बैंड बाजे बजाने वाले परिवार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं बैंड बजा कर अपना जीवन यापन करने वाले हम लोगों के सामने 2 माह से रोजी रोटी का संकट बना हुआ है पूरा सीजन लाक डाउन में चले गया, सर पर बारिश है ऐसी स्थिति में बारिश के चार महा निकालना हमारे लिए काफी मुश्किल भरा होगा हमें आर्थिक सहायता दी जाए ताकि हम अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। कोरोना ने हमारा ही बैंड बजा दिया आने वाला समय काफी मुश्किल भरा होगा
 खातेगांव नगर के बैंड बाजा कार्य को संपादित कराने वाले नंदू राव व राजेन्द राव ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सब परिजन लाक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कर रहे हैं, हमारे द्वारा शादी विवाह एवं धार्मिक आयोजनों मैं बैंड बाजा बजा कर हमारी जीविका हम चलाते हैं । लेकिन लाक डाउन के कारण यह सभी आयोजन पूर्ण रूप से बंद होने के कारण हमारे परिवार में रोजी-रोटी का एवं आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया । हमारे परिवार की जीविका चलाना अब हमारे लिए काफी कठिन हो गया बैंड बाजा ही हमारा सहारा था । लाक डाउन में कोई आयोजन नहीं होने के कारण स्थिति बिगड़ गई, ढाई महीने से कोई आयोजन नहीं हुआ । खातेगांव नगर में 15 से 20 कर्मचारी एक बैंड बाजे के साथ रहते हैं इस समय 110 परिजन के सामने आर्थिक संकट गहरा गया । आज बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन नंदू राव के नेतृत्व में बैंड बाजा वाले लोगों ने प्रशासन को सौंपा । जिसमें कमल राव, जितेंद्र राव, पवन राव ,बाबूलाल राव ,नूर भाई ,नंदकिशोर सहित बड़ी संख्या में समाज जन शामिल थे ।