सम्मान के सही हकदार स्वास्थ्य कर्मी ही हे,:तंवर सिह चौहान

उप स्वास्थ्य केंद्र क्षिप्रा पर कोरोना योद्धा का किया गया सम्मान
---------------------------
    देवास/
   अनिल उपाध्याय

कोरोना संक्रामक महामारी के इस दौर में जिन्होंने अपने परिवार एवं अपनी जान की बगैर परवाह किए कोरोना योद्धा के रूप में नगर एंव क्षेञ की जनता की लगातार जो सेवा की उसकी जितनी भी तारिफ की जाय वह कम हे,साही मायने मे स्वास्थ्य कर्मी ही सम्मान के हकदार हे,

यह बात क्षिप्रा जिला पंचायत सदस्य और मध्यप्रदेश दूध संघ अध्यक्ष तंवर सिंह चौहान द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र क्षिप्रा में स्वास्थ्य कर्मियो के स्वागत सम्मान के दौराण कही इस अवसर पर
उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी नीलिमा परमार , अर्पणा पटेल, रेखा चौहान, सुशीला मालवीय, रचना राठौर एवं सभी आशा कार्यकर्ताओं का माता जी की चुनरी और श्रीफल देकर किया गया सम्मान। सभी कोराना योद्धाओं को तंवर सिंह चौहान ने शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर विश्वजीत सिंह चौहान अध्यक्ष ज़िला युवक कोंग्रेस मां क्षिप्रा नदी बचाओ समिति अध्यक्ष राजेश बराना, सुनील पटेल,रोहित पटेल, भीम पटेल, आदि उपस्थित रहे।