देवास पुलिस ने वृद्धा के अंधे कत्ल का 48 घंटे में किया पर्दाफाश,
---------------------------
संवाददाता
आनंद ठाकुर
देवास,
-------------------
देवास की कालानी बाग में पूजा डेयरी के पास रहने वाली 65 वर्षीय जमनाबाई पति पुरालाल मालवीय की मृत्यु की संदिग्ध परिस्थिति में होने की सूचना पुलिस को मिली थी। मामले में कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। डॉक्टर की रिपोर्ट में महिला की मृत्यु का कारण गला दबना बताया गया था। पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कृष्णावेणी देसावतु ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर, नगर पुलिस अधीक्षक अनिलसिंह राठौर, डीएसपी किरण शर्मा, डीएसपी परी शशांक जैन एवं निलेश्वरी डाबर एवं थाना कोतवाली प्रभारी महेंद्रसिंह परमार को अज्ञात मामले की जांच के लिए टीम गठित कर अज्ञात आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए थे।
प्रकरण की विवेचना में पाया गया कि मृतिका जमनाबाई निवासी ग्राम सुनवानी गोपाल करीब 10-12 सालों से कालानी बाग में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। वह झाड़ू-पोछा कर अपना जीवन यापन करती थी। मृतिका के दो पुत्र व दो पुत्रियां है। पुत्री अनीता पति मानसिंह निवासी राधव पीपल्या उज्जैन करीब दो माह से अपनी मां के साथ कालानी बाग में रह रही थी। जो लॉकडाउन के पूर्व भोपाल में काम करने चली गई थी। इस बीच 17 मई को मृतिका अपने कमरे में अकेली थी। पड़ोस में कलाबाई पति शिवनारायण निवासी हाटपीपल्या, उसके लड़के नरेंद्र, प्रकाश तथा अन्य दो-तीन परिवार रहते हैं।
0 टिप्पणियाँ