C,M के नाम DM को किसान नेता तंवर सिंह चौहान ने सौपा
ज्ञापन, गैहू खरीदी की बडे तारिक
--------------------------
      देवास/
    अनिल उपाध्याय

देश का अन्नदाता आज परेशान हे! खरीदी केन्र्दो पर लंबी लंबी लाइन में लगा होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहा है! केन्दो पर ना तो पर्याप्त बारदान हे ओर ना ही समुचित व्यवस्था ,किसानो को चार-चार दिन तक केन्दो पर रूखना पड रहा हे!इसमे कई किसान तो येसे हे जिन्होने टेक्ट्रर ट्राली किराये से लेकर आये हे,उन्हे आर्थिक चपत अलग से लग रही हे! आज भी कई किसान अपनी गैहू की फसल बैचने के लिए मैसेज का इंतेजार कर रहे हे!किसानो की इन्ही परेशानी को लेकर पूर्व मध्यप्रदेश दूध महासंघ अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य तंवर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश को दिया। ज्ञापन में बताया गया कि गेंहू खरीदी केन्द्रों पर काफी भीड़ लगी हुई है। जिसके कारण किसानों को गेंहूू तुलवाई में 4 से 5 दिन तक लग रहे हैं, तथा खरीदी केन्द्रों पर बारदान भी उपलब्ध नहीं है जिससे इस कार्य में ज्यादा परेशानी हो रही है। किसानों को गेंहू तुलवाई के मैसेज भी नहीं छोडे जा रहे है। कुछ केन्द्रों जैसे क्षिप्रा मार्केटिंग, देवास सोसायटी,सिरोलिया,हाटपीपलिया पर तो 30 प्रतिशत खरीदी ही हुई है। इन सभी को देखते हुए श्री चौहान ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मांग की है कि गेंहू खरीदी की तिथि 15 जून तक की जाए जिससे कि इस संकट की घड़ी में किसानों के हाथ मजबूत हो सकें।