---------------------
अनिल उपाध्याय
 देवास'म,प्र,
--------
देवास 05 मई 2020/
कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी जिससे लगभग पूरा विश्व प्रभावित है। कोरोना की दस्तक लगभग सभी देशों में हो चुकी है कोरोना से हर एक देश लड़ रहा है। कोरोना की जंग के असली हीरो वह है जो बिना डरे अपना फर्ज निभा रहे हैं इसमें जिला प्रशासन के साथ प्रत्येक व्यक्ति एक सिपाही की तरह मैदान में डटा हुआ है जो व्यक्ति घर पर है वह भी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कोरोना की जंग में भाग लेकर के कोरोना को हराने में लगा हुआ है जिससे हमारा जीवन सुरक्षित हो सके। कोराना को हराने के लिए डॉक्टर धरती के भगवान के रूप में भूमिका निभा रहे हैं जिला चिकित्सालय देवास के डाॅ.एच.एस.राणा (हरीसिंह राणा) हडडी रोग विशेषज्ञ मरीजों का उपचार व देख-रेख अत्यंत संवेदनशील चिकित्सक के रूप करते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं । उनके इस सेवा भाव को सभी का शत शत नमन।
       जिला चिकित्सालय देवास के डाॅ.एच.एस.राणा (हरीसिंह राणा) हडडी रोग विशेषज्ञ मरीजों का उपचार व देख-रेख अत्यंत संवेदनशील चिकित्सक के रूप करते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं देवास जिले में अन्य चिकित्सकों के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य कर रहे हैं सभी अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ स्नेह भाव सकारात्मक शैली के साथ जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती गंभीर मरीजों की देखभाल, सर्जीकल व इमरजैंसी ड्यूटी के साथ-साथ कोविड-19 में टैली मेडीसिन के नोडल के बतौर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है। 
          डाॅ.राणा बताते है कि वर्तमान मे इस वैश्विक महामारी से आम नागरिको की सुरक्षा के लिये सभी प्रयत्नशील है। इस विषम परिस्थितियों मे हमे एक साथ मिलकर लड़ना होगा। मै देखता हूॅ कि बहुत सारे लोग इस महामारी मे बेबस हो रहे है स्वास्थ्य ठीक ना होने पर भी घर पर है। क्योंकि उन्हें लगता है कि कहां जाये कौन देखेगा हम उन्हे विश्वास दिलाते है कि उनके साथ हमारे संवेदनशील कलेक्टर डाॅ.श्रीकांत पाण्डेय जी और स्वास्थ्य विभाग की टीम निरन्तर सेवायें देने मे लगी है। इस महामारी में मुझे वार्ड,सर्जीकल और इमरजेंसी ड्युटी के साथ टैली मेडिसीन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। टेली मेडिसीन यूनिट 24 घण्टे कार्य कर रही है। जिसके नम्बर-07272-252572 तथा 9406632089 है । जिले मे कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों को 14 दिन होम / फेसिलीटी क्वारनटाइन मे रखे गये है। टीम द्वारा निरन्तर सम्पर्क कर स्वास्थ्य की जानकरी और आवश्यक सलाह दी जा रही है। आवश्यकतानुसार आर.आर.टी. टीम को भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। डाॅ. राणा कोरोना ड्युटी और इमरजेंसी ड्युटी मे भी नियमित सेवायें दे रहे है। वे बताते है कि एक बालिका नाजमीन पिता असलम निवासी देवास 40 प्रतिशत बर्न अवस्था मे जिला अस्पताल मे दिनांक-03. अप्रैल.2020 को फीमेल सर्जीकल वार्ड में भर्ती किया था जहा इंचार्ज सिस्टर शिखापाल और अन्य स्टाॅफ की देखरेख मे हमने उपचार किया। दिनांक-27 अप्रैल.2020 को वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है । हम सब कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन साथ मे अन्य मरीजो को भी सेवायें दे रहे इसलिये जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ठीम पर विश्वास रखे जो हमारे होसले का और अधिक मजबूत करेगा।