संवाददाता  संजय नामदेव

खिरकिया। रोशनी निवासी रामा कोरकू सोनपुरा निवासी दुर्गाबाई के घर पंगत खाने आया हुआ था। खाने की बात को लेकर अरोपी रामा कोरकू ने दुर्गा बाई को गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देने लगा फरियादी दीपक पिता ओमप्रकाश ऊईके उम्र 18 साल निवासी सोनपुरा ने छीपाबड़ थाने पहुंचकर रामा कोरकू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 156/20  धारा 294 323 506 188 269 270 भादवि 51 आपदा प्रबंधन का मामला कायम किया गया।