---------------------
अनिल उपाध़्याय
चीफ एडिटर समाचार लाइव न्यूज़ (खातेगांव) मध्य प्रदेश
-----------------------------------
ब्राह्राण समाज जनो के लिए परशुराम ग्रुप खातेगांव की एक नई पहल, आपको सूचित किया जाकेवल ब्राह्मण समाज के लिए
------------------------------------
एक कदम ब्राह्मण सामाज
को नई दिशा की औरता है !की, आज के परिवेश को ध्यान ने रखते हुए समाजजनों की सुविधा के लिए युवक युवती परिचय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बनाया गया है। ताकि हम परिचय सम्मेलन जैसी गतिविधि को एक आसान स्वरूप में परिवर्तित कर सके और एक योग्य जोड़ा तैयार होने में आसानी हो।
इसके लिए आपको निम्न बिन्दुओ के साथ ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करना होगा।
1. प्रत्येक समाजजनो को इस मैसेज के साथ एक लिंक लिंक(https://forms.gle/dVpyAx8sz9AhgcJK7)
प्रदान की जा रही है। जिसको क्लिक कर ओपन करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा। जिसमे आपको जानकारी भरनी होगी।
आवेदन सरल व हिंदी में ही बनाया गया है।
2. ब्राह्मण समाज के प्रत्येक व्यक्ति से अनुरोध है कि जानकारी सही भरे।
3. इसका शुभारंभ दिनांक 04 मई 2020 से किया जा रहा है। दो माह बाद जब कि लगभग सभी प्रत्याशी आवेदन फार्म भरने के पश्यात दिनांक 05 जुलाई 2020 से सभी समाजजनो को इसका लाभ प्राप्त होने लगेगा।
4. सभी ब्रह्मजन जिसके पास यह लिंक प्राप्त होती है, उससे समाज, आशा व सहयोग अपेक्षित करता है कि, वह इस लिंक को सभी को भेजे ताकि कोई भी इससे वंचित ना रहे
5. यह एक सुविधा का प्रयास है, जो कि आप सभी ब्रह्मजनो के सहयोग से संभव हो सकता है।
6. ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप 9826496477, 9926465669 पर सम्पर्क कर सकते। जय परशुराम
0 टिप्पणियाँ