संवाददाता/ संजय नामदेव 
खिरकिया। ग्राम पंचायत जूनापानी मैं मुक्तिधाम पहुंच मार्ग का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है । इस मार्ग के आसपास के खेतों में फसल लगी होने से जब भी फसलों की सिंचाई होती है तो सिंचाई का पानी मार्ग तक पहुंच जाता है, जिससे मार्ग दलदली और फिसलन युक्त हो जाता है। ग्रामीण मोहन जगदीश रमाबाई प्रभाबाई का कहना है कि मार्ग से लगे खेतों की सिंचाई का अत्यधिक पानी मार्ग तक पहुंच जाता है, जिसके कारण मार्ग से आवागमन करने में परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग के निर्माण के लिए कई बार पंचायत से मांग कर चुके थे। ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश गुर्जर ने ग्रामीणों की मांग को लेकर ग्राम से 1 किलोमीटर मुक्तिधाम तक ग्रेवल सड़क बनाने की मांग दिनांक 23 जनवरी को सरपंच पंच मजदुरो द्वारा लिखित आवेदन जिला पंचायत में दिया जा चुका था। जिसमे ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित मुक्ति धाँम की ओर 1 कि. मी. ग्रेवल सड़क की स्वीक्रति मांगी गई थी। जिससे मजदुरो को काम मिल सके जिला पंचायत मे कई बार मनरेगा अधिकारियो से संपर्क किया जिसमे अधिकारी द्वारा जवाब दिया जाता था की फाईल बडा़ दी है काम हो जायेगा गाँव से मुक्ति धाँम तक जाने का रास्ता छत्रीग्रस्त हे वही बारिश मे मुक्तिधाम तक पहुंच पाना असंभव है। विगत छह महा पूर्व आर ई एस अधिकारियो द्वारा मुक्तिधाम पहुंच मार्ग का निरीक्षण भी किया गया था। इस दौरान 1 किलोमीटर ग्रेवल सड़क की स्वीकृति प्रदान करने को कहा गया था । ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश गुर्जर ने बताया कि कोरोना महामारी संकट के चलते ग्राम के मजदुरो की आर्थिक स्थिति भी ख़राब है जिससे मजदुर परिवार काम की माँग कर रहे है जबकि अन्य पंचायतो मे दो सप्ताह पूर्व ही निर्माण कार्य शुरु हो चुके है लगातार प्रयास करने के बाद भी इस समस्या की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है।जबकि शासन की गाइडलाइन के चलते ग्राम पंचायतों में मुक्तिधाम सड़क बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं लेकिन सरकार के आदेशों की अवहेलना की जा रही ग्राम पंचायत सरपंच का कहना है कि 15 दिन के अंदर मुक्तिधाम सड़क बनाने की स्वीकृति नहीं हो पाई तो बारिश के मौसम में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुक्तिधाम पहुंच मार्ग तक सड़क बनाने की मांग की है। 

इनका कहना है

ग्राम पंचायत जूनापानी में मुक्तिधाम सड़क को छोड़कर और भी तो काम हो सकते हैं वह पूर्ण कराएं मैं फाइल देखता हूं।

जिला जनपद पंचायत सीईओ हरदा