संवाददाता संजय नामदेव 


खिरकिया। कोरोना संक्रमण रोके जाने के लिए विकासखंड की सीमाओं को सील कर चेक पोस्ट पर पुलिस स्वास्‍थ्‍य विभाग की टीम को जांच के लिए संलग्न किया गया है इन्हें सहयोग के लिए शिक्षा विभाग के शिक्षकों की सेवाए भी ली गई है। दिनांक 4 मई को चेक पोस्ट प्राथमिक शाला  भटपूरा के प्राथमिक शिक्षक ओमप्रकाश दुगाया को आदेश दिए गये थे किन्तु वे निर्धारित‍ समय पर बिना सूचना के अनुपस्थित रहे नोडल अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर अनुविभागीय आधिकारी विष्णु प्रसाद यादव द्वारा संबंधित शिक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी कर तत्का्ल जवाब मांगा गया है। यदि उत्तर संतोषजनक नही पाया गया तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्म्क कार्यवाही की जाएगी ।