----------------------------
संवाददाता
संजय शर्मा
सतवास
लॉकडाउन के पीरीयड में भी गांजे के अवैध व्यापार मे लगे लोग बाज नही आ रहे है।सतवास अचंल के ग्रामीण क्षेत्र में इसके व्यापार की खबर पुलिस को लग रही थी और गत दो माह से पुलिस इस रेकेट को पकड़ने का प्रयास कर रही थी।इसी के तहत एडीशनल एसपी नीरज चौरसिया व एसडीओपी ब्रजेषसिंह कुषवाह के मार्गदर्षन में टीआय हरीष जेजुरकर ने एएसआई मलखान भाटी के नेतृत्व में टीम का गठनकर अवैध गांजा तस्करो को पकड़ने की जिम्मेदारी दी।बुधवार रात्रि को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कलम फाटा पर धेराबंदी कर पुनासा जिला खंडवा से मोटरसाईकिल क्रंमाक एमपी 41-एमझेड-4779पर सवार होकर आ रहे आरोपी आत्माराम पिताषंकर नायक निवासी ग्राम पोखर खुर्द व दल्ला उर्फ गल्ला पिता षोभाराम नायक निवासी ग्राम धांसड़ ो पकड़कर उनके पास से 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया।पुलिस ने पुछताछ की तो आरोपीयो ने बताया कि यह गांजा उन्होंने पुनासा जिला खंडवा के कालु पिता भांगड़ा भिलाला से लाये है।जिस पर पुलिस ने तुरंत पार्टी रवानाकर कालू को भी हिरासत मे लेकर पुलिस रिमांड मांगा हैं तथा दोंनो आरोपियो को गुरूवार को विषेष न्यायालय देवास में पेष कर दिया। एएसआई मलखान भाटी के साथ आरक्षक गणेष,आरक्षक रामवीर,आरक्षक षमषीर ने आरोपीयो को पकड़ने में भूमिका निभाई।
0 टिप्पणियाँ