संवाददाता /संजय नामदेव 

खिरकिया। ग्राम जूनापानी मे रहेने वाली कला बाई पति मानसिंह कोरकू उम्र 30 ने जहर खा लिया शासकीय जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना फत्तू सिंह पिता नैदान भुसारे उम्र 35 साल ने छीपाबड़ पुलिस को बताया कि जहर खाने से महिला की मृत्यु हुई है छीपाबड़ थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि शासकीय अस्पताल में मृत्यु हो जाने पर मर्ग क्र. - 14/2020 धारा 174 जा. फौ. के तहत मार्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।