संवाददाता/ संजय नामदेव 

खिरकिया। छीपाबड़ थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम रक्तया मैं खेत में बने मकान से लड़की को बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाने का मामला सामने आया फरियादी कालू पिता लालू कोरकू उम्र 30 साल निवासी ग्राम रक्तया ने छीपाबड़ थाने पहुंचकर लड़की के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई लड़की के पिता ने बताया कि मैं ग्राम रक्त्या रहता हूं गांव के पास मेरा 1 किलोमीटर दूरी पर खेत में मकान बनाया है उसी मे ओर मेरी पत्नी जराई बाई मेरी लड़की मनीषा और गीता एवं शिवा रहते हैं दिनांक 22. 4. 20 की रात्रि 11:00 बजे सब लोग खाना खाकर सो गए थे। सुबह उठकर देखा तो लड़की मनीषा नहीं मिली जिसकी उम्र 17 साल हे। उसकी तलाश अभी तक अपने रिश्तेदारों में आसपास के गांव में करते रहा लेकिन लड़की कोई पता नहीं चला लड़की के पिता कालू ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि मेरी लड़की मनीषा को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगा कर ले गया होगा। छीपाबड़ थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 155. 363 भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया अज्ञात आरोपी अभी फरार है जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।