
--------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
देवास जिला रेड जोन में होने के कारण प्रशासन जरा भी रिक्स नहीं लेना चाहते हैं! हुआ भी यही जब एक निजी डिस्पेंसरी से कोमल को सांस लेने में दिक्कत के कारण सरकारी अस्पताल भेजा गया तो वहां मौजूद ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जीएस बघेल ने उसे तुरंत 108 से देवास रवाना कर दिया! सांस लेने में पहली बार कोमल को दिक्कत नहीं आई है! इससे पहले कई बार वह इस दौर से वह गुजर चुका है !परिजनों की माने तो आज से 7 वर्ष पूर्व कोमल बैलगाड़ी के चक्के के नीचे आ गया था !उस दौरान उसकी छाती से बैलगाड़ी गुजर गई, वह तो गनीमत रही कि वह बच गया! जिसका लंबे समय तक इंदौर के निजी चिकित्सक का इलाज भी हुआ ,लेकिन उसकी सांस लेने की समस्या दूर नहीं हो पाई, सोमवार सुबह भी उसके साथ यही हुआ जब अचानक उसकी सांस तेज चलने लगी तो परिजन उसे खातेगांव के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां उसका एक्स-रे भी किया गया कोमल का प्राथमिक उपचार कर उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया! मरीज की हालत को देखकर बीएमओ गणपत सिंह बघेल ने तुरंत 108 को कॉल किया 108 के पायलट दीपक विश्नोई पीएमटी विजेन्द यादव तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचे और कोमल को देवास लेकर रवाना होकर देवास पहुंचकर दोनों ने जिला चिकित्सालय में कोमल को एडमिट कराया जहां कोमल का इलाज जारी है!
बीपीएल की श्रेणी में आता है कोमल का परिवार
---------------------------------
कोमल मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का लालन पालन करता है !वैसे कोमल के पास थोड़ी सी जमीन भी है! उसका परिवार बीपीएल की श्रेणी में आता है ! परिवार में उसके बूढ़े मां बाप के अलावा कोमल के चार बच्चे जिसमें तीन लड़की एक लड़का है !जो मुरझाल के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं!
ग्राम मुरझाल में 53 लोग बाहर
से आये सभी स्वास्थ्य
---------------------------------
ग्रामीण अंचल के प्रत्येक गांव में घर-घर पहुंचकर शासन के नुमाइंदों द्वारा सर्वे किया किया गया,उसी के तहत ग्राम मुरझाल में भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए ग्राम पंचायत स्वास्थ्य विभाग एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गठित टीम के सदस्यों द्वारा लगातार में घर-घर पहुंचकर लोगों की जांच पड़ताल कराई जा रही है, ग्राम मुरझाल में बाहर से आने वाले अन्य 53 व्यक्तियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दी गई थी । उसमें कोमल का नाम नहीं था !कोमल मुरझाल मे रहता है और यही का रहने वाला है l बाहर से जो 53 लोग आए थे उन सभी लोगों की जांच पड़ताल हो चुकी है स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी लोग स्वस्थ हैं l
कोमल को सीने में पुरानी चोट हे
-----------------------
कोमल के मुताबिक उसको पूर्व में चोट लगी थी उसी के कारण उसे सीने में दर्द था ! सांस लेने में दिक्कत आ रही थी ,सांस तेज चल रही थी उसका एक्स-रे भी किया ,शंका हुई हमने उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया!
डॉ सौरभ दुबे
पुष्प दीप हॉस्पिटल खातेगांव
कोमल को सांस लेने में
दिक्कत है!
-----------------
मुरझार के 27 वर्षीय कोमल को इलाज के लिए एक निजी डिस्पेंसरी से अस्पताल भेजा गया था जहां कोमल की जांच की गई जांच में कोमल को सिर्फ सांस लेने में दिक्कत आ रही थी ! उसी को देखते हुए उसे देवास रेफर किया गया !ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके
बीएमओ
जीएस बघेल सरकारी
अस्पताल खातेगांव
0 टिप्पणियाँ