संवाददाता / संजय नामदेव
खिरकिया । देश में बढ़ती महामारी के चलते लोगों के द्वारा सख्ती से लॉकडाउन का पालन तो किया ही जा रहा है साथ ही पुलिस भी सख्ती के साथ इस महामारी के खिलाफ लगा हुआ है। परंतु इस बीच देश के कुछ कौनों से आपराधिक घटनाओं की खबरें भी प्रकाश में आती रहती है। क्योंकि देश की पुलिस के इस लॉकडाउन के व्यवस्थ हो जाने के कारण कहीं न कहीं अपराधियों के हौंसले भी बुलंद हो चले हैं। बता दें कि छिपाबड थाने के अंतर्गत आने वाले धनवाड़ा ग्राम में एक युवति को सामुहिक बलात्कार का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार धनवाड़ा गांव की रहने वाली युवती पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई की सोमवार सुबह 8:00 बजे करीब पप्पू भैया के साथ उनकी मोटरसाइकिल से किराना का सामान खरीदने खिरकिया बाजार आई थी। किराना सामान खरीदने के बाद वापस मोटरसाइकिल से धनवाड़ा के लिए रवाना हुए तो रास्ते में सारंगपुर गांव के पास नाले के किनारे पप्पू भैया ने मोटरसाइकिल रोकी व मेरा हाथ पकड़ कर मुझे खींचते हुए नाले में ले गए मेरे साथ गलत काम लैंगिक हमला किया तथा घटना की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी पीड़िता ने आरोपी पप्पू उर्फ ममलेश कहार पिता बंसीलाल काहर उम्र 35 साल निवासी ग्राम धनवाड़ा के खिलाफ छीपाबड़ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी ज्ञानू जयसवाल ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 506 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट, 3(1)(w) (ii), 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
0 टिप्पणियाँ