संवाददाता संजय नामदेव
हरदा। जल सेवा टीम के युवाओं द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पक्षियों के संरक्षण के लिए जल पात्र लगाने की मुहिम प्रारंभ की जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी, बस स्टॉप,अनुविभागीय एवं तहसील कार्यालय में जल पात्र लगाए गए हैं इस तप्ती धूप में प्यास के कारण किसी पक्षी की मृत्यु ना हो सकें। इसके लिए अभियान चला कर सभी पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की जा रही हैं। इसके लिए आगे इस मुहिम के तहत जनपद कार्यालय परिसर, रेलवे स्टेशन, रेन बसेरा, शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में पात्र लगाए जाएंगे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ए भी इस मुहिम में अपना योगदान दे रही हैं। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र डॉ एम के चोरे, डॉ राजेश मीना, श्याम कैलाश मालवीया ब्रजेश रिछारिया, बस स्टॉप पर पुलिस विभाग के द्वारा जल पात्र लगाए गये। इस कार्य में हरीश गोहिया, दीपक गौर, मिलन सोनपुरे, सागर वर्मा, लवकुश बरदिया, कुंदन कुशवाहा, रोहित चौधरी, चंचल चौधरी, ललिता नागर आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हरीश गोहिया ने बताया कि शासकीय कार्यालय एवं प्रमुख स्थानों के साथ अपने अपने घरों पर पक्षियों के लिए पात्र लगा कर दाना पानी की व्यवस्था करें जिससे पक्षियों की गर्मियों में प्यास के कारण मौत ना हो सकें।
0 टिप्पणियाँ