31 मई को 123 देशों में कोरोना के नाश के लिए 24 बार गायत्री महामंत्र की आहुति
-------------------
     संवाददाता
    अनिल उपाध्याय
       खातेगांव/देवास

गायत्री परिवार का विशेष अनुरोध विशेष निवेदन हमारे आत्मीय भाई साहब/ बहनजी सादर प्रणाण अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा 31 मई 2020 दिन रविवार को विश्व के 123 देशों में एक साथ एक ही दिन में गायत्री महायज्ञ करने का निश्चय किया है !इस महान आयोजन में आपकी भी भागीदारी सुनिश्च हो ,जैसा की विदित है यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और कीटाणु जीवाणुओं का नाश होता है एवं घर परिवार में सद्बुद्धि का वातावरण निर्मित होता है कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए अपने घर का सैनिटाइजेशन यज्ञ के माध्यम से अवश्य करें इस हेतु 31 मई रविवार को प्रातः 9:00 से 12:00 के बीच में आप अपने परिवार के साथ अपने घरों में गायत्री महायज्ञ करें ,इस हेतु छोटा हवन कुंड अथवा तांबे या मिट्टी का छोटा पात्र अथवा ईट से हवन कुंड बना सकते हैं ,,आम पीपल गूलर जो भी लकड़ी आसानी से उपलब्ध हो सके उनका उपयोग कर सकते हैं, लकड़ी न मिलने की दशा में कंडे का उपयोग भी किया जा सकता है ,यदि आपके यहां कुंड न मिले ईट भी ना मिले लकड़ी भी ना मिले कंडे भी ना मिले तो ऐसी स्थिति में तांबे की प्लेट अथवा स्टील की प्लेट को गैस पर रखकर भी आहुति प्रदान की जा सकती है,,जिन परिजनों को यज्ञ पूर्ण रूप से आता हो वह पूरा पूरा हवन करें ,जिन्हें पूर्ण रूप से हवन नहीं आता हो वह मोबाइल पंडित यूट्यूब पर देख कर हवन करें,इसके बाद भी यदि हवन करने में परेशानी हो तो केवल अपने देवस्थान के सामने छोटा सा कुंड रखकर सभी देवताओं का आवाहन कर कुंड में अग्नि प्रज्वलित कर 24 बार गायत्री महामंत्र की आहुति प्रदान कर देवें साथ ही तीन बार महामृत्युंजय मंत्र की आहुति प्रदान करें इसके अलावा कोरोना नाशक मंत्र की तीन आहुति प्रदान करें अंत में पूर्णाहुति करके आरती कर देवें आपका यह छोटा सा प्रयास आपके परिवार और समाज के लिए हितकारी होगा आहुति प्रदान करने हेतु शुद्ध जड़ी बूटी से निर्मित हवन सामग्री गायत्री शक्तिपीठ खातेगांव पर उपलब्ध है अथवा अपने घर पर ही गुड़ घी शक्कर चावल तिल,,,आदि को मिलाकर भी आहुति प्रदान की जा सकती हे!यज्ञ करते हुए एक फोटो खींच कर हमें व्हाट्सएप अवश्य करें,,
यह जानकारी गायत्री परिवार ट्रस्ट के राजेंद्र व्यास ने दी!