कोरोना योद्धा रहें महफूज. नगर पंचायत सीएमओ 
------------------------
आनंदीलाल वर्मा ने बाटी ने स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग को पीपीई किट
---------------------------   
 
.
.                        
      संवाददाता
     अनिल उपाध्याय
        खातेगांव
  (9753414558) 

कोरोना की इस जंग में मजबूती से लड़ रहे योद्धाओ को उनकी सुरक्षा के लिए मंगलवार को नगर पंचायत के सीएमओ आंदीलाल वर्मा ने थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती एवं डॉ अनुराग बागड़े को पुलिस एंव स्वास्थ्य विभाग
के लिए पीपीई किटें सौंपी। 

इस अवसर पर सीएमओ श्री वर्मा ने कहा कि प्रशासन के माध्यम से ये किटें कोरोना योद्धाओं तक पहुंचाईं गई हे! कोरोना योद्धाओं के लिए इनका इस्तेमाल बहुत ही अहम है। नगर पंचायत की इस पहल को वास्तविक मदद बताते हुए अधिकारियों ने मुक्त कंठ से सराहा की,

इस अवसर पर थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने कहा कि कोरोना योद्धाओं का कवच यही किट हैं। सबसे ज्यादा इसी की आवश्यकता है। ऐसे में इन किटों को देकर नपा: ने कोरोना वॉरियर्स को मजबूती प्रदान की है। यह पहल वास्तव में सराहनीय है। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अनुराग बागड़े ने इस अवसर पर कहा की कोरोना से घबराने की नहीं, बचाव की जरूरत पीपीई किट को एक सराहनीय कदम बताया और कहा कि इस समय अगर किसी की सबसे बड़ी सहायता है तो यह किट ही है। साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी पर जोर दिया
ओर कहा कि कोरोना से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अगर कुछ बुनियादी सावधानी बरती जाएं तो इससे पूरी तरह बचाव संभव है।