प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, हरदा जिले में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी मरने वाले प्रेमी युगल एक ही गांव के थे उनके बीच पिछले कुछ माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
------------------------------------------
संवाददाता संजय नामदेव
खिरकिया। हरदा जिले के ग्राम सकत्तापुर में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. मरने वाले प्रेमी युगल एक ही गावं के थे. उनके बीच पिछले कुछ माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों बीती रात घर से भाग गए थे यह घटना थाना छीपाबड़ ग्राम सत्तापुर इलाके की है. जहां का रहने वाला 23 वर्षीय मनीष पिता सुरेश कीर अपने ही गावं की रहने वाली 20 साल की भूरी से प्यार करता था. भूरी भी मनीष को चाहती थी. दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन दोनों के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. सोमवार रात 12:00 बजे दोनों घर से फरार हो गए. कुछ समय भूरी घर वापस नहीं आई तो घरवालों ने उसे तलाशना शुरू किया. इस दौरान पता चला की मनीष भी अपने घर पर नहीं है. परिजन गांव वालों के साथ मिलकर दोनों को तलाश करते रहे लेकिन वे दोनों किसी को नहीं मिले. भीरंगी स्टेशन मास्टर द्वारा छीपाबड़ थाने में सूचना दी इस दौरान थाना प्रभारी ज्ञानू जयसवाल अपने दल बल के साथ भीरंगी पहुंचे मंगलवार दोपहर 3:50 को ट्रेन नंबर 101767 से कटना पाया गया दोनों की लाश खंबा नंबर 648 रेल्वे लाइन पर पड़ी देखी. जहां दोनों की शिनाख्त मनीष और भूरी के रूप में हुई. छीपाबड़ थाना प्रभारी ज्ञानू जयसवाल बताया कि दोनों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है. दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजन के सुपुर्द किया गया।
0 टिप्पणियाँ