कोरोना योद्धा निभा रही अपना दायित्व.
क्या खूब कहा है ना कि मैं चला था अकेला राय मंजिल मगर लोग मिलते गए कारवां बनता गया, आरक्षक शारदा तिवारी
संवाददाता, संतोष सोलंकी
सिराली। क्या खूब कहा है ना कि मैं चला था अकेला राय मंजिल मगर लोग मिलते गए कारवां बनता गया यह बात आरक्षक शारदा तिवारी पुलिस विभाग हरदा द्वारा एकदम सही साबित हो रही है इन्होंने जो अपने खर्चे से मजदूरों की सेवा का कार्य का बीड़ा उठाया है उससे लोग जुड़ते चले जा रहे हैं पहले वह अकेली थी आज तीनो लोग शामिल हो गए हैं पुलिस विभाग परामर्श केंद्र पदस्थ श्रीमती आभा तिवारी नेहा मालवीय कॉलेज छात्रा शिवानी पाठक स्कूल छात्रा शामिल है आभा तिवारी द्वारा बताया गया शारदा तिवारी के साथ मजदूरों की सेवा कार्य करने में मुझे गर्व महसूस हुआ इसी तरह कॉलेज एवं स्कूल की छात्रा शारदा तिवारी से प्रेरित होकर उनके साथ आज हंडिया में मजदूरों को फूड के पैकेट चाय पोहा बिस्कुट टोफी और जिन्हें पैसों की जरूरत थी पैसे भी दिए हमारी टीम का हौसला देखकर हमारे साथ कई लोग जुड़ने को तैयार हैं सच कहा है यह हमारी कोरोना योद्धा की टीम है जो निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही हैयह बात आरक्षक शारदा तिवारी पुलिस विभाग हरदा द्वारा एकदम सही साबित हो रही है इन्होंने जो अपने खर्चे से मजदूरों की सेवा का कार्य का बीड़ा उठाया है उससे लोग जुड़ते चले जा रहे हैं पहले वह अकेली थी आज तीनो लोग शामिल हो गए हैं पुलिस विभाग परामर्श केंद्र पदस्थ श्रीमती आभा तिवारी नेहा मालवीय कॉलेज छात्रा शिवानी पाठक स्कूल छात्रा शामिल है आभा तिवारी द्वारा बताया गया शारदा तिवारी के साथ मजदूरों की सेवा कार्य करने में मुझे गर्व महसूस हुआ इसी तरह कॉलेज एवं स्कूल की छात्रा शारदा तिवारी से प्रेरित होकर उनके साथ आज हंडिया में मजदूरों को फूड के पैकेट चाय पोहा बिस्कुट टोफी और जिन्हें पैसों की जरूरत थी पैसे भी दिए हमारी टीम का हौसला देखकर हमारे साथ कई लोग जुड़ने को तैयार हैं सच कहा है यह हमारी कोरोना योद्धा की टीम है जो निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही है।
0 टिप्पणियाँ