खातेगांव
अनिल उपाध्याय
लाक डाउन मे निर्धारित समय अवधी के बाद यदि कोई दुकानदार अपनी दुकान खुली रखता है, तो उस पर अर्थदण्ड की कार्रवाई की जाएगी,
यह बात sdm संतोष तिवारी ने कहीं उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि लाक डाउन के दौरान निर्धारित समय अवधि के बाद भी कई दुकानदार अपनी दुकाने खुली रखकर धड़ल्ले से व्यापार कर रहे हे, ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के तहत बुधवार को एक दर्जन दुकानदारों के खिलाफ अर्थदण्ड की कारवाई की गई तथा उने चेतावनी दी की यदि भविष्य में उनकी दुकान निर्धारित समय अवधि के बाद भी खुली पाई जाती है! तो उनकी दुकान पर वैधानिक कार्यवाही कर पुलिस प्रकरण भी दर्ज कराया जाएगा ,कोरोनावायरस के संक्रमण के दौरान 31 मई तक चलने वाले लाक डाउन की अवधि में प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानों को खुली रख ने के आदेश शासन द्वारा किए गए थे । लेकिन शाम 6बजे के बाद अनेकों दुकाने नगर में बुधबार को अधिकारियो को भ्रमण के दौरण खुली मिली। एसडीएम संतोष तिवारी तहसीलदार श्रीमति राधा महंत ,थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी आनंदीलाल वर्मा ,सब इंस्पेक्टर अरविंद भदौरिया सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मुख्य बजार नेमावर रोड, कन्नौद रोड, अजनास रोड पर पहुचे निर्धारित समय अवधि के बाद झुकाने खुली मिलने पर लगभग एक दर्जन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई
जिन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनमें संजय एग्रो, दीपक राठोर, मारुति ऑटो पार्ट्स, चंदन गारमेंट्स, अर्पित गोयल, तिवारी ब्रदर ,गोल्ड वसुंधरा स्टेट्स पराए एग्रो सेल्स ,अनिल सेठी ,जय मां कर्मा इलेक्ट्रिकल ,गायत्री इलेक्ट्रिकल ,दिनेश गवर्नमेंट, तनुज जनरल स्टोर,चन्दन गारमेंट्स शामिल हे!
कुल 33,500 रूपये के अर्थदंड से दुकानदारों को दंडित किया गया और उन्हें समझाइश दी गई है कि समय सीमा के बाद दुकानें बंद कर दी जाएं अन्यथा अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी । प्रशासन के स्पष्ट निर्देश हे कि दुकानों पर सोशल डिस्टेंस सिंह का ध्यान रखें हैं लेकिन कई दुकानदार शासन के नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं ऐसी दुकानों पर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी जो सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं करवा रहे हैं
0 टिप्पणियाँ