टोंकखुर्द/देवास
आनंद ठाकुर

टोंकखुर्द :- टोंककला मैं पदस्थ चांदनी पाटीदार के स्थानांतरण होने के बाद में अब कुसुम गोयल को चार्ज मिलेगा। इससे पहले कुसुम गोयल अपनी सेवाएं बिजवाड़ व चौबारा धीरा चौकी पर दे चुकी हैं। चौबारा धीरा चौकी पर कई सराहनीय कार्य किए जिसमें शराब माफिया व सट्टा जुआ आदि अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया था। कुछ ही समय में चौबारा धीरा में उन्होंने जुआ सट्टा पर अंकुश लगाया था।  लेकिन जल्दी ही राजनीति दबाव के कारण  उनका स्थानांतरण चौबारा से बिजवाड़ कर दिया गया था। कल से अपनी सेवाएं टोंककला की चौकी पर देगें।