----------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/म,प्र,
महाविद्यालयों की एग्जाम आगामी जून-जुलाई महा में आयोजित करने के मध्य प्रदेश सरकार के फरमान के बाद एनएससीआई छात्र संगठन नेताओ एंव कार्यकताओ ने
रोष व्यक्त करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार श्रीमति राधा मंहत को सौंपा!
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रखर नेता गोपाल यादव ने इस अवसर पर मिडिया से मुखातिब होते हुए कहा की अपने आपको मामा कहलवाने वाले मुख्य मंत्री क्यों लाखो छात्र छात्राओं की मौत के सौदागर बनना चाहते हो,
जब हमारा देश कोरोनो जैसी महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी और मध्य प्रदेश सरकार छात्र छात्राओं की जान से खिलवाड़ करने जा रही है इसी बीच कुछ दिन पूर्व WHO के बुद्धिजीवीयो ने कहा जून-जुलाई महीने में कॉरोना के 21 लाख केस बढ़ने की संभावना है ।वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने नया आदेश जारी किया है कि जून-जुलाई के महीनों में समस्त छात्र छात्राओं की परीक्षाएं आयोजित करबाई जाएंगी। इसलिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इसका आदेश का घोर विरोध करता है और अगर इस आदेश पर सरकार पुनर्विचार नहीं करती है तो पूरे मध्य प्रदेश में छात्र हित के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन रोड पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा और इसकी पूरी ज़बाबदारी मध्यप्रदेश सरकार की और प्रशासन की रहेगी
आज इसी क्रम में खातेगांव नगर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्र नेता गोपाल यादव के नेतृत्व में राज्यपाल महोदय के नाम तहसीलदार श्रीमति राधा मंहत को ज्ञापन दिया गया !जिसमें दो मुख्य रूप से मांग की गई
1- अगर सरकार समस्त छात्र छात्राओं की परीक्षाएं आयोजित करवाती है तो वह समस्त छात्र छात्राओं का 25 लाख तक का बीमा कराए ।
2- अगर कोई भी छात्र छात्राओं को कोरॉना जैसी संक्रमित बीमारी होती या फैलती है तो इसकी ज़बाब देही सरकार की और कॉलेज प्रशासन की रहेगी ।
इसी के साथ ज्ञापन देते समय छात्र नेता गोपाल यादव छात्र संघ उपाध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई, जितेंद्र गुर्जर, शैलेन्द्र गुर्जर ,पवन यादव, प्रदीप यादव, राहुल वर्मा ,अर्जुन मीणा ,नितिन कचोली, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ