-----------------------------
      संवाददाता
     अनिल उपाध्याय
       देवास/M,P,

नर्मदा एवं उसकी सहायक नदियों
से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सरकार ने पूरी तरह से रोक लगा रखी है !उसके बावजूद भी रेत माफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं! पुलिस एवं राजस्व विभाग ने  रेत माफियाओं के खिलाफ सयुक्त प्रयास करते हुए  नर्मदा घाट राजोर पहुंचकर मार्ग से अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले रेत माफियाओं के विरुद्ध ठोस कदम उठाते हुए  नर्मदा किनार पर जेसीबी से नाली खुदवा कर रेत माफियाओं के लिए  रास्ता बंद करा दिया है !अब ऐसे लोग रेत का अवैध परिवहन करने के लिए अन्य रास्ते की तलाश में लगे हुए हैं!

थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती एवं तहसीलदार श्रीमती राधा मंहत ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि प्रशासन को लाकडाउन के दौरान लगातार  शिकायत मिल रही थी, की रेत माफिया नर्मदा से रेत निकाल कर रेत का परिवहन करते आ रहे हैं !प्रशासन को अलग-अलग जगह से शिकायत मिल रही थी, कि रात के अंधेरे में रेत माफिया सक्रिय होकर नर्मदा घाट से रेत का परिवहन कर रहे हैं !खातेगांव अनुभाग अधिकारी संतोष तिवारी के निर्देश पर तहसीलदार श्रीमती राधा महंत थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती वा पुलिस की संयुक्त टीम राजोर घाट पहुंची जहां जेसीबी से जिस रास्ते से परिवहन किया जाता है उस रास्ते को जेसीबी के माध्यम से नाली खोदकर  बंद किया गया हे!अब देखना यह है कि इसके बाद भी रेत माफिया अन्य रास्ते से रेत का परिवहन करने की कोशिश करेंगे उस और प्रशासन ध्यान देता है या इसी प्रकार नए रास्ते बनाकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर रेत माफिया अवैध रूप से रेत का परिवहन करते रहेंगे