संवाददाता संजय नामदेव 

खिरकिया।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 27 अप्रैल 2019 को जीवन अमृत योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत त्रिकटु चूर्ण का प्रयोग रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से हमारा बचाव हो सके। खिरकिया नगर पंचायत की नोडल अधिकारी डॉक्टर कामिनी नागराज ने बताया की इस जीवन अमृत योजना के अंतर्गत जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाला त्रिकटु चूर्ण है उसका वितरण सार्थक ऐप के माध्यम से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार करीब प्रदेश में एक करोड़ लोगों को इसका वितरण करवाया जाएगा।  सार्थक ऐप के माध्यम से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर त्रिकटु चूर्ण का वितरण कराया गया । वितरण के दौरान नोडल अधिकारी डॉक्टर कामिनी नागराज, पैरामेडिकल स्टाफ मनोज मालवीय, अक्षय शर्मा  मनीष परते सहित अन्य लोग मौजूद थे।