खातेगांव मंडी में मंगलवार को 700 ट्राली पहुंचने से कर्मचारियों के हाथ पैर फूले,
-----------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/देवास
समर्थन मूल्य की खरीदी में कई विसंगतियों के कारण परेशान किसानों ने मंगलवार को अपनी उपज बिक्री के लिए मंडी की ओर रुख कर लिया देखते ही देखते मंडी में प्रांगण में ट्रैक्टर ट्राली ओं का जमावड़ा लग गया 700 से अधिक ट्रैक्टर ट्राली मंडी में पहुंच गई स्थिति यह निर्मित हुई की ट्रैक्टर ट्राली को टीन सेट में खड़े
करने की जगह नहीं मिलने पर किसानों ने उन्हें तीन सेट के खुले मैदान में खड़ा कर दिया जिससे आवागमन में भी भारी परेशानी पैदा हो गई किसान एक दूसरे पर आरोप लगाकर कि पहले मेरी ट्राली आई उसकी बाद में आई पहले मेरी उपज बिकेगी स्थिति यह निर्मित हो गई थी !मंडी प्रांगण में व्यवस्था संभालने के लिए अधिकारी एवं पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद किसान बड़ी मुश्किल से माने फिर कहीं जाकर उपज का विक्रय शुरू हो सका समर्थन मूल्य खरीदी केन्दो पर बारदान की कमी के चलते परेशान किसानो ने अपनी उपज ब्रिकी के लिए मण्डी की ओर रूख कर लिया वेसे भी दो-तीन दिन का अवकाश के चलते आबक बढ़ना स्वाभाविक था, ऐसी स्थिति में भीड़ बढ़ने से सौसल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ गई, बगैर मास्क पहने किसान धड़ल्ले से मंडी में अपनी उपज बिक्री का इंतजार करने लगे सैकड़ों दोपहिया चार पहिया 6 पहिया वाहन का भी जमावड़ा मंडी में लग गया मंडी में बढ़ती भीड़ को देख देते हुए कर्मचारियों के हाथ-पैर फूल गए मंडी कर्मचारियों ने व्यवस्थाओं को संभालने के लिए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी मौके पर पहुंच एसडीएम संतोष तिवारी तहसीलदार प्रभारी मंडी सचिव श्रीमती राधा मंहत, थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती पुलिस बल के साथ मंडी प्रांगण पहुंचे और व्यवस्था को सुचारू कराने के लिए व्यापारी एवं किसानों के साथ लगातार बातचीत करते रहे कई बार किसान एक दूसरे किसान पर आरोप लगाते हुए उग्र भी हुए लेकिन तारीफ करना होगा प्रशासनिक अधिकारियों की जिन्होंने बड़ी सूझबूझ के साथ उग्र किसानो को समझाइश देते हुए मंडी ऑक्शन को दोबारा शुरू करवाया मंगलवार को अपनी उपज की बिक्री के लिए पहुंचने वाले किसानों में देवास जिले के अलावा खंडवा ,हरदा, होशंगाबाद और सीहोर जिले के किसान भी शामिल थे !जिसके चलते मंडी में भारी आवाक देखी गई अन्य जिलों के किसानों को खातेगांव मंडी में पहुंचने के संदर्भ में जब चर्चा की गई तो किसानों का कहना था कि जितनी व्यवस्था खातेगांव मंडी में है जितना भाव अच्छा खातेगांव मंडी में मिलता है जितने अच्छे कर्मचारी व्यापारी खातेगांव मंडी में अन्य मंडी में देखने को नहीं मिलते इसी कारण हम अपने क्षेत्र की मंडी को छोड़कर खातेगांव मंडी पहुंचते हैं
उधर कृषि उपज मंडी खातेगांव की सचिव एंव तहसीलदार श्रीमती राधा महंत द्वारा जारी जानकारी के मुताबि कृषि उपज मण्डी समिति, खातेगाँव में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तहत् किसानों का पंजीयन कर एस.एम.एस. के माध्यम से कृषकों को मण्डी
प्रांगण में बुलाया जा रहा था।
आज दिनांक 26 मई 2020 को बिना एस.एम.एस. के किसानों को बुलाया गया था परन्तु आज लगभग 700 ट्रॉलियाँ प्रांगण में विक्रय हेतु आ गई हैं जो कि एक दिवस में विक्रय हो पाना संभव नहीं है। खुली नीलामी की नवीन व्यवस्था से मण्डी में अव्यवस्था होने लगी तथा कृषकों द्वारा
लाइन में ट्रॉली नहीं लाई जाने से अन्य किसानों में असंतोष होने लगा जिससे नीलाम कार्य बाधित हुआ। मौके पर अनुविभागीय अधिकारी श्री संतोष तिवारी,
तहसीलदार एवं सचिव श्रीमती राधा महन्त तथा थाना प्रभारी श्री सज्जन सिंह मुकाती पहुँचे तथा कृषकों से चर्चा की गई। कृषकों द्वारा माँग की गई कि पुरानी
एस.एम.एस. वाली व्यवस्था ही प्रारम्भ की जावे। अतः तत्काल दोनों गेटों को बन्द करवाकर नवीन आवक पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है तथा मण्डी की वर्तमान आवक को ही 26 एवं 27 मई को बेचा जावेगा।
अतः कृषकों की माँग को ध्यान में रखते हुए मण्डी समिति खातेगाँव द्वारा दिनांक 28 मई 2020 से पुनः कृषक पंजीयन के माध्यम से ही नीलामी कार्य किया जावेगा जिसके लिये पंजीयन कार्य 27 मई 2020 को होगा। पूर्व में दिये
गए 3 मोबाइल नंबरों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पंजीयन करवाकर दिये गए दिनांक को ही अपनी उपज विक्रय हेतु ला सकेंगें। प्रतिदिन 350 कृषकों का पंजीयन किया जावेगा। मण्डी का आवक गेट सुबह 6 बजे से खोला
जावेगा। किसी भी स्थिति में बिना पंजीयन के वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जावेगा। वर्तमान में केवल खातेगाँव, कन्नौद तथा सतवास तहसील के कृषक ही
पंजीयन करवाकर अपनी उपज विक्रय हेतु ला सकेगें। पंजीयन हेतु कर्मचारियों के मोबाइल नंबर निम्नानुसार हैं :-
श्री मिथुन सोलंकी 9993723109
श्री हर्षवर्धन सिंह तोमर 7999796152
श्री रविशंकर सेन - 8878159014
.
0 टिप्पणियाँ