,
------------------------------
       संवददाता
     अनिल उपाध्याय
         देवास/M,P,

इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर कन्नौद नगर पंचायत चौराहे पर बीती रात ट्राले की चपेट में आने से नगर पंचायत कन्नौद के जल कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई हे! दुर्घटना के बाद ट्राला चालक रहवासियों का पीछा करने के बाद ट्राला छोड़ कर भाग निकला पुलिस ने ट्राला जप्त कर आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मृतक कर्मचारी का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है! 

मिली जानकारी के अनुसार कन्नोद नगर पंचायत चौराहे पर सोमवार रात 11 बजे के लगभग नगर पंचायत कर्मचारी अनील पिता कन्हैयालाल कहार को ट्राले आर जे 23 जीऐ 7051 ने टक्कर मार दी। जिससे अनिल ट्राले में ही फंसा रहा।अनील जब ट्राले से निचे गिरा तब लोगों को समझ मैं आया और ट्राले का पीछा किया। बायपास पर स्थित नवीन नगर पंचायत की पानी टंकी के पास ड्राइवर ट्राले को छोड़कर भाग निकला।ट्राले को पुलिस ने जप्त कर शव पीएम के लिये सिविल अस्पताल भेजा जहा पीएम के बाद शव परिजनो को सोप दिया हे! ज्ञातव है कि महाराष्ट्र एवं राजस्थान से भारी संख्या में ट्राले कन्नौद खातेगांव क्षेत्र से गुजर रहे हैं जिनकी गती पर भी कोई नियंत्रण नहीं है! मार्ग में जो गति अवरोधक पहले बने थे वह सड़क निर्माण के कारण पूरी तरह से मिट गए हैं! गति अवरोधक नहीं होने से भी इनकी गति पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है !खातेगांव एवं कन्नौद क्षेत्र में चुनिंदा स्थानों पर गति अवरोधक बनाया जाना भी जरूरी है!