-----------------------
अनिल उपाध्याय
एक ओर देश मे लॉकडाउन ओर दूसरी वैशाख जेष्ठ की तिलमिलाती गर्मी के बीच आमजन घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं वह कूलर पंखे की हवा से गर्मी से निजात पा रहे हैं । इस भीषण गर्मी के कारण दोपहर होते ही लोग अपने-अपने घरों में रह कर आराम करते हैं। ऐसे में बुधवार को दोपहर 1:00 बजे के करीब नगर के बजरंग मार्ग पर प्रमोद बोहरे के खले में पड़े गेहूं के भूसे में अज्ञात कारणों से आग लग गई। गेंहू के भूसे में धुंआ उठते देख अगल बगल के रहवासियो ने आनन फानन में आग बुझाने का प्रयास किया । तभी नगर परिषद फायर ब्रिगेड पर तैनात ड्राइवर संदीप यादव व कल्लु खान ने मौके पर पहुच कर रहवासियों के साथ आग पर काबू पा लिया गया। जिससे कोई जन-धन की हानि नहीं हुई।
0 टिप्पणियाँ