संवाददाता संजय नामदेव
हरदा खिरकिया। गुर्जर समाज की कार्यकारिणी की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में गुर्जर समाज छात्रावास समिति खिरकियां के उपाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुर्जर को युवा गुर्जर देव सेना का जिला अध्यक्ष पद मनोनीत किया गया। अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष भीम सिंह गुर्जर एवं युवा देव सेना के प्रदेश अध्यक्ष मिलन गुर्जर की उपस्थिति में इनकी नियुक्ति की गई। साथ ही गुर्जर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पद को मैं पूर्ण निष्ठा से समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहूंगा एवं युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ रहूंगा बैठक में उपस्थित सभी महानुभावों ने राजकुमार गुर्जर को बधाई दी
0 टिप्पणियाँ