-🖕🖕🖕🖕
 
------------------------
अनिल उपाध्यास
 खातेगांव/
4 मई को जो शख्स बाइक से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा था! उस शख्स की अचानक हुई मौत से परिजन सकते में हे! जिस शख्स की सुबह नेगेटिव रिपोर्ट आई थी !उसी शख्स की दोपहर को मौत की खबर भी आ गई!
 
दरअसल हम बात कर रहे हैं नेमावर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम मुरझाल के 27 वर्षीय कमल की जो 4 मई को सांस की बीमारी से निजात पाने के लिए बाइक से अस्पताल पहुंचा था! जहां उसने एक्स-रे कराया जांच कराई और दवाई गोली ली , लेकिन एक्सरा देखने के बाद मौजूद चिकित्सक ने कोई रिक्स नहीं लेते हुए उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया! वहां भी कमल की प्राथमिक जांच के बाद उसे108 से इलाज के लिए देवास रिफर कर दिया गया !देवास में उसका रात भर इलाज किया, और उसके सैंपल लेकर उसे जांच के लिए इंदौर भेज दिया ! मंगलवार सुबह कंमल को आमलातास स्थित आईसौलेशन वार्ड मे शिफ्ट कर दिया! 

बुधवार सुबह उसके सैंपल की जांच पहुंची तो उसकी जांच में वह नेगेटिव पाया गया! यह खबर उसके गांव और घर तक पहुंची सभी लोगों ने इसके लिए खुशी का इजहार भी किया! लेकिन खुशी कुछ समय तक रही और दोपहर को उसकी मौत का संदेश घर पहुंच गया! 

 लेकिन देवास के अस्पताल से उसकी मौत की खबर आने पर नेमावर एवं उसके गृह ग्राम मुरझाल मे मताम छा गया। परिजन कर रो रो कर बुरा हाल हो गया। नेमावर टीआई एन बी एस परिहार स्वयं पुलिस दल के साथ ग्राम मुरझाल पहुचे राजस्व विभाग से पटवारी , पंचायत सचिव भी पहुंचे पुलिस की मौजूदगी में कमल का अंतिम संस्कार मुरझाल मे किया गया 
हालांकि 4 मई से लाकडाउन का तीसरा चरण प्रारंभ हो गया हैं। देवास जिला रेड जोन मे हैं। जिसके चलते प्रशासनिक तौर पर संपूर्ण देवास जिले मैं विशेष सर्तकता बरती जा रही हैं।


बीपीएल की श्रेणी में आता है कोमल का परिवार
---------------------------------
कोमल मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का लालन पालन करता था !वैसे कोमल के पास थोड़ी सी जमीन भी है! उसका परिवार बीपीएल की श्रेणी में आता है ! परिवार में उसके बूढ़े मां बाप के अलावा कोमल के चार बच्चे जिसमें तीन लड़की एक लड़का है !जो मुरझाल के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं!

ग्राम मुरझाल में 53 लोग बाहर
 से आये सभी स्वास्थ्य ,लेकिन गांव का कमल नही रहा,
---------------------------------
ग्रामीण अंचल के प्रत्येक गांव में घर-घर पहुंचकर शासन के नुमाइंदों द्वारा सर्वे किया किया गया,उसी के तहत ग्राम मुरझाल में भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए ग्राम पंचायत स्वास्थ्य विभाग एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गठित टीम के सदस्यों द्वारा लगातार में घर-घर पहुंचकर लोगों की जांच पड़ताल कराई जा रही है, ग्राम मुरझाल में बाहर से आने वाले अन्य 53 व्यक्तियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दी गई थी । उसमें कोमल का नाम नहीं था !कोमल मुरझाल मे रहता है और यही का रहने वाला है l बाहर से जो 53 लोग आए थे उन सभी लोगों की जांच पड़ताल हो चुकी है स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी लोग स्वस्थ हैं l लेकिन गांव मे ही रहने वाला कमल अब नही रहा,
----------------------