-----------------------
देवास /
देवास के वरिष्ठ पत्रकार व युनाईटेड प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र पुरोहित बुधवार को देवास से उज्जैन की ओर जाते समय रास्ते में उनकी बाईक स्लिप होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गये जिसके कारण उनके सिर, हाथ, पाव में चोटें आई है।
घटना के वक्त अकेले थे। चोट के
बावजूद स्वयं गाड़ी चलाकर नजदी की स्वास्थ केन्द्र पहुंचे और उपचार करवाया । श्री पुरोहित नवभारत देवास के ब्यूरो है तथा उज्जैन में निवास है । उज्जैन से देवास डेली अपडाउन करते थे लॉकडाउन की वजह से
पिछले करीब डेढ माह से अपने देवास स्थित कार्यालय में रहकर कार्य कर रहे थे । लेकिन कुछ आवश्यक कार्य होने से कल उज्जैन गये थे।
0 टिप्पणियाँ