संवाददाता संजय नामदेव 

खिरकिया। वर्तमान समय में कोरोना महामारी संकट के चलते प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारी एक सैनिक की भांति इस महामारी के समय अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस महासमर में प्रदेश एवं हरदा जिले के अध्यापक भी कोरोना योध्या के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हाल ही में सिराली तहसील के भटपुरा में कोराना पॉजिटिव केस मिलने पर क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया है और शिक्षकों  की डियूटी चेक पोस्ट एवं खाद्य सामग्री प्रदाय आदि कार्यो  में लगाई गई है। जिससे शिक्षकों के साथ भी संक्रमण का भय हमेशा रहता है। शिक्षक अध्यापक राष्ट्र निर्माता है और हर समय शासन के निर्देशों का पालन पूरी लगन से करते हैं ।संकट की इस घड़ी में शिक्षक अध्यापक राष्ट्र के साथ खड़ा है। म.प्र. शासकीय अध्यापक संगठन के जिला अध्यक्ष मजीद खान एवं प्रांतीय महामंत्री अशोक कुमार देवराले ने शासन से मांग की है कि कोरोना महामारी में कार्य कर रहे शिक्षकों को भी 50 लाख रुपये का बीमा एवं अनुकम्पा नियुक्ति की सुविधा प्रदान की जाय।