------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
कोरोना वायरस संकट के दौर में जहां हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार शासन प्रशासन एवं आमजन की मदद के लिए आगे आ रहे हैं । इसी संकट की घड़ी में संकट के दौर में यदि किसी के द्वारा कोई प्रेरणा या साहसिक कार्य किया जाता है, तो वह कार्य दूसरों के लिए भी प्रेरणादाई बन जाता है । ऐसा ही एक कार्य इन दिनों खातेगांव कृषि उपज मंडी के लेखापाल गुरप्रीत सिंह चावला ने किया है । जो प्रदेश में एक मिसाल के रूप मेंप देखा जा रहा है । उन्होंने कहां की यह जो समय है इस समय में हमारे द्वारा किया गया यह छोटा सा कार्य निश्चित ही प्रदेश में एक बड़ा कार्य होकर सामने आएगा, हर अच्छे कार्य की शुरुआत के लिए किसी को तो आगे आना ही पड़ता है । मैंने देखा सोचा और इस साहसिक कार्य को किया ,वह बताते हैं कि मैं गुरप्रीत सिंह चावला लेखापाल कृषि उपज मंडी समिति खातेगांव मध्यप्रदेश शासन को वचन देता हूं की मैं माह अप्रैल, मई , जून 2020 के लिए प्राप्त होने वाले शुद्ध वेतन में से प्रतिमाह 20 प्रतिशत राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में स्वेच्छा से जमा करूंगा । इसका प्रारंभ मैं माह अप्रैल 2020 के प्राप्त वेतन 27370 रुपए की 5474 रुपए 5 मई 2020 को मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर चुका हूं। मेने अपनी स्वेच्छा से राशी प्रदान की है ,इस छोटे से प्रयास में जो भागीदार बनना चाहते हैं उन सभी का यह योगदान प्रदेश के लिए मूल्यवान साबित होगा। चावला ने साहू से बातचीत मे कहाँ की कोरोना की जंग में हम जीतेंगे यह पूर्ण विश्वास है, मेरे द्वारा यह कार्य किया गया है जिससे मुझे पूर्ण रूप से संतुष्टि है l . संकट के इस दौर में इस प्रकार के साहसिक कार्य करने वाले लोग निश्चित ही विरले होते हैं l
←
0 टिप्पणियाँ