संवाददाता संजय नामदेव
खिरकिया । जिले के खिरकिया मे जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार से शराब दुकानें खोले जाने के आदेश के बाद शराब ठेकेदार ने शराब दुकान बुधवार को खोली गई इस दौरान नगर में शराब दुकानों पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लॉकडाउन के नियमों के अंतर्गत सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ी। शराब ठेकेदार ने भी नियमों की परवाह किए बिना फुटकर के साथ थोक में भी शराब बेंची। नगर के मुख्य बस स्टैंड पर स्थापित विदेशी अंग्रेजी शराब की दुकानों पर बुधवार को भारी भीड़ भाड़ रही।
प्रशासन के निर्देश के बाद नगर में यह दुकानें प्रारम्भ हुईं है परन्तु नियमों एवं निर्देशों का रत्ती मात्र भी पालन इन दुकानों पर नही देखा गया। बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इन दुकानों पर शराब खरीदते देखे गए। शराब ठेकेदार ने भी नियमों का पालन करने की बजाय खुलेआम फुटकर के साथ साथ थोक में भी लोगो को शराब बेंची। यही नहीं शराब अधिक दाम में भी बेची गई। सूत्रों का यह भी कहना है कि लॉक डाउन के दौरान सील्ड हुई शराब की दुकानों को बुधवार को खोले जाते समय भी नियमों का पालन नही हुआ। तथा जिम्मेदार अधिकारियों की गैर मौजूदगी में ही दुकानें खोल दी गई। इस दौरान तहसीलदार अलका एक्का नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह एसआई अविनाश पारदी सहित पुलिस बल ने शराब दुकान पर पहुंचकर ठेकेदार को नियमों का उल्लंघन ना करवाने की समझाइश दी गई वहीं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया।
इनका कहना है
दुकान संचालन के निर्देश ठेकेदार को सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए गए थे यदि कही नियमों का पालन नही हो रहा है तो समुचित कार्रवाई की जावेगी।
0 टिप्पणियाँ