संवाददाता/ संजय नामदेव 

हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण जांच हेतु भेजे गए 4सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। अब किसी सैंपल की रिपोर्ट आना शेष नहीं है।अभी तक जिले से कुल 106 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए थे। इनमें से 102सैंपल  की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं। 4 सैंपल पॉजिटिव आए हैं, इनमें एक ही मरीज़ के दो सैंपल शामिल है। तीनों संक्रमित मरीज़ों का इलाज जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है। 1 हज़ार373 व्यक्तियों को होम क्वारंटीन कर उनकी सतत निगरानी की जा रही है।