,
----------------------------
संवाददाता
सुनिल जेन
नेमावर /देवास
नेमावर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सवासडा से एक किशोरी नाबालिक के लापता होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है! पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है!
फरियादी अभिषेक पिता लाल सिंह कोरकू निवासी सवासडा ने
अपनी बहन किरण के साथ थाना नेमावर पहुचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की मै सवासड़ा रहता हूँ । मजदूरी करता हूँ । हम पाँच भाई बहन है बड़ी बहन पुष्पा उससे ठोटा मै मेरे से कोटा नागेश
उससे खोटी सुनिता उम 17 साल एवं सबसे छोटी किरण है । सुनिता कक्षा पाँचवी तक बिच्छाखेडी मे पडी है । कल
रात को हम सब खाना खाकर सो गये थे रात को 03.00 बजे तक मेरी बहन सुनिता घर पर थी सुबह 05.00 बजे हम जागे तो देखा की सुनिता घर पर नही थी फिर मैने तथा मेरे पिताजी लालसिंह एवं परिवार के लोगो से सुनिता को आसपास गाव मे एवं रिस्तेदारी मे तलाश किया लेकिन सुनिता का कोई पता नही चला । मेरी बहन सुनिता उम 17 साल को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है । मेरी बहन का हुलिया रंग सावला, दोहरा बदन, कद ठींगना सलवार सुट पहने है । अभी तक रिस्तेदारी मे तलाश करता रहा नही मिलने पर थाने पर रिपोर्ट पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लापता लड़की की तलाश शुरू कर दी है
0 टिप्पणियाँ