संवाददाता / संजय नामदेव
हरदा खिरकिया। छीपाबड़ थाने के अंतर्गत ग्राम कड़ौलाराघौ निवासी राधेश्याम पिता कुंवर सिंह गोंड उम्र 45 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना रमेश पिता राधेश्याम गोंड उम्र 22 साल ने छीपाबड़ पुलिस को दी छीपाबड़ थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि रमेश पिता राधेश्याम गोंड की सूचना पर मर्ग क्रमांक 15/20 धारा 174 जा. फौ. का मार्ग कायम कर जांच में लिया गया।
0 टिप्पणियाँ