प्रदेश सरकार के दावों की पोल खोल रहा है ,नेमावर का आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र,

मरीज व परिजनों को नहीं मिल रहा है अस्पताल में पीने का पानी,

1 सप्ताह से अस्पताल का वार्ड बॉय है गायब
------------------------
 
.                                       
         सुनिल जेन
            नेमावर 

प्रदेश सरकार एक ओर जहां पर्याप्त ओर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रही है! वहीं दूसरी ओर सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है! जी हां एक और कोरोना की महामारी तो दूसरी और भीषण गर्मी के चलते आरोग्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेमावर में भर्ती मरीज व उनके परिजनों को पीने के पानी के लिए इन दिनों भटकना पड़ रहा है! अस्पताल में दानदाताओं के सहयोग से वाटर कूलर तो लगा है !लेकिन इसका मेटनेस नहीं होने से बंद पड़ा है !जिसके चलते मरीज और उनके परिजनों को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है !उन्हें प्यास बुझाने के लिए अपने घरों से पानी लाना पड़ रहा है! अस्पताल में गंदगी एवं कचरो की भरमार स्वच्छता अभियान की खिल्ली उड़ाते नजर आती है! धार्मिक एवं पर्यटक स्थल होने के कारण नेमावर में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आरोग्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया था! लेकिन कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे इस अस्पताल में जो वार्ड बॉय तैनात है वही पिछले 1 हफ्ते से गायब है! यहां की कमी से वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया! लेकिन उन्होंने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते यहा पहुचने वाले मरिज भगवान भरोसे हे!