संवाददाता/ संजय नामदेव
खिरकिया। शुक्रवार को शहर के नेहरू वॉर्ड में भोपाल से आये दंपति व पोते को होम क्वारन्टाइन किया गया तहसीलदार अलका एक्का ने बताया कि संक्रमित क्षेत्र भोपाल से अपने घर आए दंपति व पोते को एतिहात के तौर पर 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य शहरों से आने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है व जरूरत पड़ने पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है व एतिहातन उन्हें होम क्वारंटाइन कर सतर्कता बरती जा रही है,ताकि शहर में किसी भी तरह का संक्रमण न फैल सके। उन्होंने इस संबंध में स्थानीय निवासीयों से जन सहयोग की अपील भी की है। इस दौरान थाना प्रभारी ज्ञानू जयसवाल नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह एस आई मनीष चौधरी एसआई अविनाश पारदी पटवारी अविनाश भारद्वाज सहित कोटवार लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ