संवाददाता / संजय नामदेव 

खिरकिया । मुख्य नगर परिषद् अधिकारी आत्माराम सांवरे नगर परिषद प्रशासक व एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव के नेतृत्व में नगरीय सीमा क्षेत्र मे अत्यधिक भीड भाड वाली जगहो पर दिन प्रति दिन सेनारटाजर का छिडकाव किया जा रहा है। जिसमे नगर मे कोरोना वायरस कि बिमारी पैदा न हो सके इसको देखते हुये नगर के बैको मे व एटीएम तथा शासकीय कार्यालयो में सेनारटाइजर का छिडकाव किया किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग प्रभारी आरके पासी राजेश चोकसे रामेश्वर सोनी सहित सफाई कर्मचारियों का सहयोग रहा।