संवाददाता / संजय नामदेव 

खिरकिया। कुछ दिन पहेले श्रमिक महाराष्ट्र से पैदल चलकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे जिन्हें राहत कैंप मैं ठहराया गया था। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश जा रहे 91 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर गुरुवार रात्रि को झांसी के लिए तीन बसो द्वारा मास्क देकर भोजन कराकर रवाना किया गया इस दौरान नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह ने बताया श्रमिकों के हर बस में एक एक शिक्षक को भी मॉडल के रूप में भेजा गया इस दौरान तहसीलदार अलका एक्का सहित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।