संवाददाता
संजय नामदेव

खिरकिया। एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव तहसीलदार अलका एक्का नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह थाना प्रभारी ज्ञानू जयसवाल ने पोखरनी कानपुरा चारूवा मोरगड़ी चेकपोस्ट का निरीक्षण कर तैनात अमले को सख्ती से निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जिले की सीमा में प्रवेश न करने दें। केवल मेडिकल एमरजेंसी एवं आवश्यक वस्तुओं के परिवहन वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाए। इन वाहनों को भी अच्छी तरह चेक करने के बाद ही जिले में प्रवेश दें। इनकी जानकारी भी रजिस्टर में दर्ज करें। उन्होंने कहा कि आसपास के जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज पाए जाने पर सख्ती से निगरानी करना जरूरी है। अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण भी किया। ग्रामीणों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए समझाईश दी। उन्होंने कहा कि यदि गांव में कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो तत्काल इसकी सूचना जिला कंट्रोल रूम अथवा तहसीलदार को दें। सर्दी, जुकाम, बुखार होने पर स्वास्थ्य केंद्र में दिखाएं।