अपर कलेक्टर प्रियंका गोयल ने शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा. दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश


संजय नामदेव 

खिरकिया। अपर कलेक्टर प्रियंका गोयल ने शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। लॉक डाउन की स्थिति मे दिए गए निर्देशों का पालन किया जाए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सैनिटाइजर इत्यादि व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की। इसके अतिरिक्त पोखरनी चेकपोस्ट की व्यवस्थाओं को देखा अन्य जिलों से आने वालों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश चौकी प्रभारियों को दिए। बिना अधिकृत अनुमति के किसी को भी प्रवेश ना दिया जाए उन्होंने निर्देश दिए कि यदि अन्य राज्यों के एवं अन्य जिलों के मजदूर यहां रुके हुए हैं तो उनके भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं का ध्यान दिया जाए साथ ही उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचाने के प्रबंध के संबंध में भी आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। कानपुरा चेक पोस्ट का भ्रमण कर चौकी प्रभारी को निर्देशित किया कानपुरा डेड गांव माल एवं चारूवा गांव का भ्रमण किया। नवोदय विद्यालय चारुवा में आसाम के रुके हुए 23 विद्यार्थियों से बातचीत की उनका हौसला बढ़ाया । इसके पश्चात खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए प्रस्थान किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव तहसीलदार अलका एक्का नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह स्थानीय पटवारी अविनाश भारद्वाज अतुल रघुवंशी उपस्थित रहे।