--------------------------
अनिल उपाध्यास
 खातेगांव/
पुलिस थाना परिसर से लाउडस्पीकर के माध्यम से समय-समय पर व्यापारियों से लांक डाउून मैं दी गई समय सीमा का पालन करने की अपील की जाती रही है !वहीं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा नगर में भ्रमण कर सभी से कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए लाक डाउन एवं सोशल डिस्टेंशन का पालन करने के निर्देश के बावजूद भी कुछ दुकानदार अपनी आदतों से बाज नहीं आए बार-बार चेतावनी के बावजूद भी जब उन्होंने लाक डाउन में दी गई समय सीमा का पालन नहीं किया तो पुलिस प्रशासन को उनके खिलाफ कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा! नगर के 4 व्यापारियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 को लेकर पूरा विश्व लॉकडाउन है। भारत में भी लाकडाउन पार्ट 2 चल रहा है। सरकार ने कोरोनावायरस महामारी को तीन अलग-अलग जोन रेडजोन, ऑरेंज जोन,ग्रीन जॉन में बांटा गया है। देवास जिला रेड जोन में आता है। जहा आवश्यक सामग्री की पूर्ति को छोड़कर शासन प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी गई। है। इसके बावजूद नगर खातेगांव में मंगलवार को खातेगांव थाने में पदस्थ एसआई आरसी बिल्लोरे,एएसआई , एसआई के एल राठौर के साथ आरक्षक रोहित, राहुल आर्य व अन्य स्टाफ ने गश्त के दौरान गायत्री इलेक्ट्रिकल्स राम मंदिर मार्ग, सखी सहेली कॉस्मेटिक दुकान राम मंदिर मार्ग, संजय की दुकान झंडा चौक, सौरव इलेक्ट्रिकल्स राम मंदिर रोड पर शासन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में अलग-अलग अपराध क्रमांक मैं धारा 188 के तहत कायमी की गई।