--------------------
अनिल उपाध्याय
 खातेगांव/
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए खातेगांव नगर के डॉक्टर विजय यादव ने निशुल्क कोरोनावायरस से बचाव के लिए सेवा में जुटे सभी अधिकारी कर्मचारियों को आर्सेनिक ऐल्बम 30 होम्योपैथिक. दवाई का वितरण किया । इस अवसर पर एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार श्रीमति राधा महंत, 
जनपद सीईओ टीना पंवार,
थाना प्रभारी सज्जनसिंह मुकाती , नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार की उपस्थिति में खातेगांव नगर के प्रमुख चौराहों पर सेवा कार्य में जुटे पुलिस जवान एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य स्काउट के छात्र पत्रकार साथियों को दवाई का वितरण किया गया । डॉ विजय यादव ने बताया कि प्रतिदिन इस दवा को सुबह शाम चार चार गोलियां लेना है खाने से पहले और खाने के बाद 15 मिनट तक कुछ नहीं खाना है । वर्तमान समय में चल रही कोरोना महामारी से बचाव के लिए यह दवा बड़ी ही सार्थक है इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है । ऐसे ही एक और शख्स रामकृष्ण विश्वकर्मा ने अपने स्वयं के करीब 25,000 से अधिक रुपए की लागत से सैनिटाइजर की बोतल लाकर सुरक्षा में जुटे सभी अधिकारी कर्मचारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पत्रकार साथी वालंटियर को वितरित की । खातेगांव नगर हमेशा से ही सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है यहां गणमान्य जन नगर के स्वयंसेवी सामाजिक राजनीतिक धार्मिक संस्था के पदाधिकारी के साथ ही दादाजी भक्त मंडल भी सेवा के कार्य में अपने अहम भूमिका का निर्वहन प्रशासन के साथ कर रहा है ।